भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) ने चार महीने बाद चोट से उबरकर क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी की है। वो डीवाई पाटिल टी20 कप में रिलायंस वन टीम के कप्तान हैं।
हार्दिक ( Hardik Pandya ) को पिछले साल वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय टखने में चोट लग गई थी। हार्दिक को वर्ल्ड कप में ही वापसी करनी थी, लेकिन चोट गहरी होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी शामिल नहीं हो सके और अब वो टी20 विश्व कप 2024 से पहले सीधे आईपीएल 2024 में खेलेंगे।
वापसी से पहले पिछले हफ्ते बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में मैच सिमुलेशन पर हार्दिक पांड्या की फिटनेस परखी गई थी।, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप के साथ आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। हार्दिक ने वापसी करते हुए दो विकेट भी लिए।
टी20 टूर्नामेंट में ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी जैसे कुछ और बड़े नाम भी शामिल हैं।, हार्दिक ने फिट होने के बाद अपनी पहली फ्रेंचाइजी में वापसी की है। वो आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने एमआई के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।
लंबे समय से बीमार चल रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने ली अंतिम सांस#PankajUdhas | Ghazal | Pankaj Udhas pic.twitter.com/KsuLcX9Wht
— TNC INDIA (@thenewschapter) February 26, 2024