एक सोशल मीडिया इन्फेल्यूसर जो दिखती है हूबहू करीना कपूर की तरह, जिन्हे देखकर हर कोई चखमा खा रहा है। दिल्ली की रहने वाली अस्मिता गुप्ता करीना कपूर की फैन है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर करीना कपूर के कई लुक क्रिएट कर वीडियोस बनायीं है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
हाल ही में अस्मिता गुप्ता ने बेबो की मोस्ट पॉपुलर फ़िल्म जब वी मेट का आइकॉनिक सीन भी क्रिएट किया है। उनके इस क्रिएटिव लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं। दर्शक उन्हें करीना कपूर की कॉपी कह रहे हैं। हालांकि वो लगती भी बिलकुल बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह है। उनका इंस्टाग्राम करीना के कई लुक्स के कॉपी सीन से भरा हुआ है।
उनके इस लुक को उनके फैन्स के साथ – साथ करीना के फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है। लोग एक बार तो कंफ्यूज ही हो जाये की ये असल वाली बेबो है या उनकी डुबलीकेट। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस का कोई डुप्लीकेट मिला हो जब से सोशल मीडिया का दौर आया है तब से अपनी नयी नयी प्रतिभा दिखाने कई नौजवान नज़र आते है जो किसी ना किसी अभिनेता या अभिनेत्री की तरह नज़र आते है। जिनकी एक्टिंग देख आप खुद समझ नहीं पाएंगे की ये असली है या नकली। सोशल मीडिया पर हर कोई अस्मिता को देखकर धोखा खा जाता है की यह असल वाली करीना तो नहीं हैं।
इसे भी पड़े: BOLLYWOOD : तलाक की अटकलों के बीच मोहित रैना के घर गूंजी किलकारी!