भारत के क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024 ) मैच कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। आईपीएल 2024 ( IPL 2024 ) की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा। चेन्नई ( CHENNAI ) के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाले इस मैच के लिए हर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है। लेकिन इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट सबसे सफल कप्तान के बिना खेला जाएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान और अपनी टीम को पांच बार चैंपियन बनने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ( ROHIT SHARMA ) की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साधी चुप्पी
आपको बता दें आईपीएल ( IPL ) के ऑप्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर गुजरात के कप्तान रह चुके हार्दिक पांड्या को अपनी टीम मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया था। हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से मुंबई के फैंस जरूर नाराज हुए थे। तो वहीं टीम मैनेजमेंट तब से लेकर हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना नहीं चाहता है। नए कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच वाउचर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को कप्तान ना बनाए जाने के सवाल पर कुछ भी नहीं कहा। इस सवाल के सामने आते ही दोनों ही शांत रहे और अगले सवाल का इंतजार करने लगे।
हार्दिक के लिए ह्रदय में रोहित
भले ही इस प्रेस वार्ता में नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के सवाल पर कुछ ना कहा हो लेकिन अगले सवाल पर उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। हार्दिक ने कहा कि मेरा पूरा करियर रोहित शर्मा की कप्तानी में ही अब तक बढ़ा है। और मुझे उम्मीद है कि उनके जैसा सफल कप्तान का हाथ हमेशा मेरे कंधे पर मदद के लिए रहेगा।
पहला मुकाबला दो दिन बाद
22 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल ( IPL ) में मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को करेगा। अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद मैदान में सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी।