दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होने कहा कि भाजपा की मंशा सिर्फ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) को जेल भेजने की नही बल्कि उनके स्वास्थ्य को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने की भी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) और एएपी के कामों की बराबरी नहीं कर पा रही है। इसी कारण उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया है।
आम आदमी पार्टी के डॉक्टर विंग की अध्यक्ष डॉ. नीमी रस्तोगी ने कहा कि देश के बड़े नेता के स्वास्थ्य के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। हम सभी डॉक्टर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हाइपोग्लाइसीमिया बहुत खतरनाक चीज है। रात में पांच बार शुगर लेवल का नीचे गिरना बहुत ही गंभीर एवं चिंताजनक है।